मनोरंजन

चौथे दिन शाहिद-कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में आई गिरावट, फिर भी कर लिया करोड़ों का कलेक्शन

TBMAUJ Box Office Collection Day 4, shahid kapoor, kriti sanon- India TV Hindi

शाहिद कपूर और कृति सेनन की साई- फाई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फैंस को खूब पंसद आ रही है। दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिली है, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। दोनों की केमेस्ट्री लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। तभी तो इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ रहा है। पहले, दूसरे और तीसरे दिन सिनेमाघरों में अपना दम दिखने के बाद शाहिद-कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने चौथे दिन भी तगड़ी कमाई की है। फिल्म के चौथे देन का कलेक्शन सामने आ गया है। जानिए अब तक फिल्म ने कितने नोट छाप लिए हैं।

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया?

9 फरवरी को रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले दिन भारत में 6.7 करोड़ की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन में जंप आया और कमाई 9.65  करोड़ हो गई, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने थोड़ा और आगे जाते हुए 10.75 करोड़ कमाए। वहीं चौथे दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये कलेक्शन फिल्म के बाकी दिनों के कलेक्शन से बेहद कम है। लेकिन देखा जाए तो फिल्म ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 30.85 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। वहीं उम्मीद है वैलेंटाइन डे के खास मौके पर फिल्म की कमाई बढ़ सकती है।

फिल्म के बारे में

बता दें कि इस फिल्म में कृति- शाहिद के अलावा बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार में नजर आई हैं। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म को दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने प्रोड्यूस किया है। इस मूवी में शाहिद एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जिसे रोबोट से प्यार हो जाता है, जो उसकी अपनी रचना है। फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट के किरदार में हैं, जिसे फैंस खूब पंसद कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button