एक किलोग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल
चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के पुलहातु पुलिया के पास खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से लाया जा रहे एक किलोग्राम गांजा के साथ बड़ी बाजार के साहिल चौक निवासी मो. शमीम उर्फ हीरो को चाईबासा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. मो. शमीम उर्फ हीरो ने अवैध ढंग से गांजा के खरीद-बिक्री में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे अपने अन्य सहयोगियों का नाम पता भी इनके द्वारा बताया गया है. सत्यापन पश्चात पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
निःसंकोच होकर पुलिस के दें सूचना
चाईबासा पुलिस जिलावासियों से अपील करती है कि नशीले पदार्थों के अवैध खरीद-बिक्री, सेवन से संबंधित सूचना निःसंकोच होकर पुलिस को दें. पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक चाईबासा द्वारा जिला में नशिले पदार्थों के अवैध खरीद बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध करने एवं इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सभी संबंधित थाना को निर्देश दे रहे हैं.