झारखण्ड
लूटकांड के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार
तांतनगर ओपी अतंर्गत इलिगाड़ा के शिवशंकर जोकों उर्फ पाड़िया (26) के घर पर मंगलवार को पुलिस ने इश्तेहार चसपाया. तांतनगर पुलिस के सहायोग से ओपी बड़ा जामदा पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष आत्मसमपर्ण के लिए बोला. इश्तेहार में आरोपी को एक माह के भीतर थाना या कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए बोला गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर न्यायालय से आदेश लेकर उसके घर के चल अचल संपत्ति को कुर्की जब्ती करने की चेतावनी दी गई है. आरोपी लूटकांड को अंजाम देकर फरार चल रहा हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दरअसल जोकों कांड संख्या 13/22 के अप्राथमिकी अभियुक्त है. बड़ा जामदा स्थित अग्रेंजी शराब दुकान में हथियार का भय दिखाकर दो लाख 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.