रेलवे की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है, तमिलनाडु में ट्रेन हादसा 7 लोगो की हुई दर्दनक मौत
तमिलनाडु के मदुरै में आज शनिवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस के एक प्राइवेट कोच में आग लग गयी है. इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गयी है. जबकि 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. जब यह हादसा हुआ तो ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी. दक्षिणी रेलवे ने मृतकों के परिवार को दस-दस लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.
गैस लीक होने से बाद आग लगी और सिलिंडर ब्लास्ट कर गया
दक्षिणी रेलवे के अनुसार, यात्रियों ने प्राइवेट कोच में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले गये था. अचानक सिलिंडर से गैस लीक हुआ और उसमें आग लग गयी. इसके बाद सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. जिसकी वजह से ट्रेन का डिब्बा धूं-धूं कर जल गया. हालांकि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल के जरिये पार्टी कोच बुक कर सकता है.