ब्रिटेन में अवैध आव्रजकों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस छापेमारी की कार्रवाई में ब्रिटेन के गृह विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल हुए। इस अभियान के तहत 20 अलग-अलग देशों के 105 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
UK PM Rishi Sunak Raid: ब्रिटेन में अवैध आव्रजकों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस छापेमारी की कार्रवाई में ब्रिटेन के गृह विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल हुए।
इस अभियान के तहत 20 अलग-अलग देशों के 105 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान सुनक बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आ रहे है। अगले साल संभावित आम चुनावों से पहले सुनक ने अवैध आव्रजकों के खिलाफ कार्रवाई को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में जगह दी है।अवैध कामगारों से हो रहा समुदाय को नुकसानब्रिटेन की गृह मंत्री सुएल्ला ब्रावेरमैन ने छापेमारी को लेकर बताया कि अवैध कामगारों से हमारे समुदायों को नुकसान हो रहा है, इससे ईमानदार कामगारों को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है और लोगों की जेबों पर यह भारी पड़ रहा है क्योंकि ये लोग टैक्स नहीं भरते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम अपने कनूनों और सीमाओं का दुरुपयोग से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम जानते हैं कि रोजगार की ब्लैक-मार्केट आव्रजकों के लिए लुभावनी है जो ब्रिटेन की अवैध और खतरनाक यात्राओं को प्रोत्साहित करता है। आज जैसे अभियान एक स्पष्ट संदेश देते हैं कि हम इसका विरोध करते हैं।
159 जगह पर हुई छापेमारी पूरे ब्रिटेन में आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों ने 159 जगह पर छापेमारी की और इस दौरान देश-विदेश से 105 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारियां रेस्तरां, कार वॉश, नेल बार, नाई की दुकानों और सुविधा स्टोर सहित वाणिज्यिक परिसरों में हुईं।आव्रजन प्रवर्तन टीमों ने दावा किया है कि उन्होंने 2023 की पहली तिमाही में, लगभग 1,303 प्रवर्तन दौरे किए, जो पिछले साल की अवधि की तुलना में 57 प्रतिशत अधिक है। वहीं, पिछले साल की अवधि की तुलना में गिरफ्तारियां दोगुनी हुई हैं।