धर्म
शनि, राहु और केतु एक साथ होने जा रहे हैं वक्री, इन 3 राशियों को 6 महीने रहना होगा सावधान
Shani rahu ketu vakri 2023: शनि राहु केतु एक साथ वक्री अवस्था में 17 जून को जाने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि की वक्री अवस्था बेहद खतरनाक मानी जाती है. वहीं, राहु और केतु की भी वक्री अवस्था सभी राशियों के लिए प्रतिकूल मानी जाती है. तो आइए जानते हैं कि शनि राहु और केतु की इस वक्री अवस्था से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
शनि राहु केतु वक्री 2023
Shani Rahu Ketu Vakri 2023: 17 जून, शनिवार यानी कल शनि देव कुंभ राशि में वक्री अवस्था में जाने वाले हैं. शनि की वक्री अवस्था सभी राशियों के लिए प्रतिकूल मानी जाती है. शनि के साथ ही राहु और केतु की उल्टी चाल भी प्रारंभ होगी. शनि रात 10 बजकर 56 मिनट पर वक्री चाल चलने वाले हैं. साथ ही राहु मेष में और केतु तुला राशि में अपनी उल्टी चाल चलने वाले हैं. शनि, राहु और केतु करीब 6 महीने तक इसी अवस्था में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं कि शनि, राहु और केतु की इस उल्टी चाल से किन राशियों कोसावधान रहने की जरूरत है.