देश-विदेश

यूएफओ एक्सपर्ट का चौंकाने वाला खुलासा, एलियंस को लेकर इस दावे से वैज्ञानिक भी हैरान

Aleins News दुनियाभर में एलियन को लेकर आए दिन नए-नए दावे किए जाते हैं। हाल के दिनों में अमेरिका समेत कुछ देशों में रहस्यमयी अनआईडेंटिफाई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (यूएफओ) दिखाई दिए थे जिसके बाद परग्रही जीव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के आसमान में रहस्यमयी चीज देखी गई, लेकिन बाद में पता चला कि यह चीन के ‘जासूसी गुब्बारे’ हैं। अमेरिकी वायुसेना ने फाइटर जेट्स की मदद से जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था।

अमेरिका के बाद कनाडा और चीन में भी यूएफओ देखे जाने की घटना सामने आई। बाद में दावा किया गया कि यह सभी जासूसी गुब्बारे थे। लेकिन यूएफओ पर अमेरिकी वायु सेना के उत्तरी हवाई क्षेत्र की देखरेख करने वाले जनरल के बयान ने लोगों के मन में सवाल खड़ा कर दिया। क्या अमेरिका दुनिया से एलियन को लेकर कोई रहस्य छिपा रहा है? अमेरिकी जनरल का कहना था कि यूएफओ देखे जाने और उन्हें मार गिराने के सामने आ रहे मामले में एलियंस या अन्य किसी वजह को इनकार नहीं करेंगे।

इन सवाल के बीच अब यूएफओ एक्सपर्ट मैल्कम रॉबिंस के चौंकाने वाले दावे पर चर्चा शुरू हो गई है। उनके दावे से वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ गए हैं। उनका कहना है कि हमारी धरती पर आदिकाल से एलियन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब इंसान गुफाओं में रहता था, तब से ही धरती पर एलियन के आने की शुरुआत हो चुकी है। उनका कहना है कि एलियन का धरती पर आने का कोई शांतिपूर्ण एजेंडा नहीं हो सकता। 

मैल्कम के इस बयान के बाद चर्चा बढ़ गई है कि क्या सच में एलियन धरती के लिए खतरा साबित हो सकते हैं? मैल्कम रॉबिंस अभी तक एलियंस और यूएफओ पर 10 किताबें लिख चुके हैं। मैल्कम को दुनिया में यूएफओ एक्सपर्ट माना जाता है।

एलियन के होने से अमेरिका सेना करती है इंकार

दुनिया में सबसे ताकतवर और आधुनिक अमेरिकी सेना एलियन की मौजदूगी से इंकार करती है। बीते साल अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें कहा गया था कि यूएफओ या एलियंस नहीं हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि यूएफओ सिर्फ विदेशी सर्विलांस ऑपरेशन या हवा में तैरने वाली चीजें हैं। अमेरिकी सरकार अब यूएफओ को यूएपी कहती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button