झारखण्ड
स्कूलों में 15 जुलाई से एक माह तक होगी खेल प्रतियोगिताएं
खेलो झारखंड के तहत बोकारो के सरकारी विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान ने कहा कि 15 जुलाई से 14 अगस्त तक विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, जूडो व हॉकी प्रतियोगिता होगी. 24 से 26 जुलाई तक तीरंदाजी व ताइक्वांडो, 27 से 29 जुलाई तक कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कराटे, वॉलीबॉल व खो -खो, 3 से 5 अगस्त तक विद्यालय स्तरीय वूशु, शतरंज व फुटबॉल व 7 से 14 अगस्त तक बॉक्सिंग, साइकिलिंग व योग प्रतियोगिता होगी. डीएसई ने कहा कि प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.