रांची न्यूज़
झारखंड में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं, जनता असुरक्षित- बाबूलाल
सूबे के पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को बोकारो निवास पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए वे हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. मरांडी ने कहा कि झारखंड में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जनता खुद को असुरक्षित महसूस करती है. मुख्यमंत्री अपने आप को कानून के ऊपर समझते हैं. ईडी के द्वारा नोटिस किए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ईडी कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर सरकार यह दावा कर रही है कि सरकार आपके द्वार पहुंच रही है, लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं मलेरिया प्रभावित गांव नहीं पहुंच पाए हैं. हर रोज प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम कर रही है, लेकिन लोग इस बार कार्यक्रम से दूरी बना रहे हैं. पूर्व के आवेदनों को ठंडे बस्ते पर डाल कर रखी है. यह सरकार लूट-खसोट में लगी हुई है.