शोएब मलिक की तीसरी शादी के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये शख्स, जानिए कौन है यह आदमी
सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी रचा ली है। शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है। सुबह से शोएब मलिक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्रेंड हो रहे हैं। साथ में एक और शख्स की भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब तक तो आपने शोएब और उनकी नई पत्नी सना जावेद को तो देख ही लिया होगा। तो अब इस शख्स को भी देख लीजिए और इसके बारे में भी जान लीजिए और ये बंदा सोशल मीडिया पर शोएब मलिक की तीसरी शादी के समय ही क्यों वायरल हो रहा है?
कौन है ये शख्स
इस शख्स का नाम उमैर जसवाल है। उमैर जसवाल सना जावेद के एक्स हसबैंड हैं। सना जावेद की शादी उमैर से साल 2020 में हुई थी जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक टिका नहीं और इन्होंने बीते साल एक दूसरे से तलाक ले लिया। उमैर जसवाल पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर हैं। सना और उमैर ने तलाक से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं अपनी तस्वीरों को डिलीट कर दी थीं।
सानिया ने अपने पोस्ट के जरिए दिए तलाक के हिंट
इधर, सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट किया था। जिसका संकेत शोएब-सना की शादी और उनके तलाक की तरफ था। इस पोस्ट में सानिया ने लिखा था, ‘शादी कठिन है तलाक कठिन है। अपना कठिन चुनें। मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है, आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें। कम्युनिकेशन कठिन है, कम्युनिकेशन न करना कठिन है। अपना कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगी। लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं’। इसके बाद सानिया का एक और इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आया था जिसमें उन्होंने लिखा था- जब कोई चीज़ आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो उसे जाने दें।