झारखण्ड
सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनियागढ़ा मोड़ के समीप 3 जुलाई को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर लरीयाटाँड़ निवासी हरीश प्रसाद (23) वर्ष व आयुष कुमार राउत (23) वर्ष दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर पेटरवार अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. पेटरवार के चिनियागढ़ा मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और वे दोनों गिर गए. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एम्बुलेंस से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज किया गया. इस संबंध में डॉ सोनी ने बताया कि दोनों घायलों के सर पर और पैर में गंभीर चोटें आई है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.