झारखण्ड
बेनासोली गांव में सोलर जलमीनार खराब, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत बेनासोली गांव में विगत कई माह से सोलर जलमीनार खराब है. इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस सोलर जलमीनार के ऊपर 30-35 परिवार निर्भर है. ग्रामीणों का कहना है कि जलमीनार खराब होने से उन्हें काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. मजबूरन वे लोग दुसरे जलमीनार पर निर्भर हैं. इससे उनकी समय की भी बर्बादी होती है साथ ही अधिक मेहनत करना पड़ता है. इस जल मीनार की मरम्मत की मांग ग्रामीण जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारी सी कर चुके हैं. लेकिन इस मामले में पहल नहीं होने से ग्रामीणों में काफी रोष है.