जमशेदपुर : एमजीएम में प्रसव के बाद महिला की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल अपनी लापरवाही की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है. बुधवार देर शाम प्रसव के कुछ घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई इसके बाद गुरुवार को परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दरअसर, परसुडीह के हलुदबनी निवासी 20 वर्षीय निकिता को प्रसव पीड़ा के बाद बुधवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर शाम उसने एक बेटे को जन्म दिया. प्रसव के कुछ देर बाद ही उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
छाती में पानी भरने से हुई मौत
परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रसव के बाद निकिता को पानी नहीं पीने दिया गया. वहीं उसे दो इंजक्शन और स्लाईन चढ़ाया गया था. प्रसव के बाद किसी डॉक्टर या नर्स ने उसकी सूध नहीं ली जिस कारण उसकी मौत हो गई. इधर प्रबंधन का कहना है कि निकिता की मौत छाती में पानी भरने के कारण हुई थी. उसे खून की कमी भी थी जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई थी.