झारखंड में फेमस डॉक्टर की दिनदहाड़े हत्या, फिर जंगल में फेंकी लाश; इलाके में मचा हड़कंप
इस मामले में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुट गई है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले बदमाशों ने डॉक्टर की निर्मम हत्या कर जंगल में फेंक दिया। पुलिस को कुछ अन्य बदमाशों की भी तलाश है।
रोज की तरह डॉ बृहस्पति मंडल राजनगर थाना क्षेत्र के कुनाबेड़ा से क्लिक कर अपने आवास लौट रहे थे कि इस बीच महेश कुदर के समीप सफेद कलर की एक कार में सवार तीन लोगों ने डॉ मंडल को ओवरटेक कर गाड़ी रोककर डॉ मंडल का अपहरण कर लिया एवं तेजी के साथ पोटका की ओर भाग निकले।
इस बीच डॉक्टर बी मंडल के अपहरण की खबर तेजी के साथ फैल गई। जिसके बाद आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया वहीं कोवाली थाना प्रभारी दलबल के साथ जांच अभियान में जुट गए साथ ही साथ पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की ने भी मोर्चा संभाल लिया।
पुलिस के पहुंचने से पहले कर दी हत्या
सूचना मिली की कोवाली थाना क्षेत्र के देवली में व्हाइट कलर की कार को तेजी से जाते हुए लोगों ने देखा। इस मामले को लेकर दोनों थाना प्रभारी द्वारा रास्ते को लॉक किया गया है। वहीं अपराधियों ने डॉ बी मंडल की निर्मम हत्या कर शुक्ल भालकी के झाड़ियां में फेंक कर भागने का प्रयास करने लगे।तब तक दोनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी भागते हुए अपराधियों का पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ लिया गया साथ ही एक अपराधी त्रिदेव गोप जो राजनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह भागने में सफल रहा।दो बदमाशों को किया गया गिरफ्तारदोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। वहीं दोनों अपराधियों के पास एक पिस्तौल बरामद हुआ है डॉ बी मंडल क्षेत्र में काफी चर्चित एवं अच्छे चिकित्सक के रूप में जाने जाते थे रोज सैकड़ो की संख्या में मरीज दूर दराज से चिकित्सा करने पहुंचते थे।डॉ बी मंडल सुबह के 8:00 से 10:00 बजे तक कुनाबेड़ा में क्लीनिक करने के बाद सुबह के 10 से लेकर 2:00 बजे तक अपने आवास के समीप सीजूलता में ही क्लिनिक चलाया करते थे।हालांकि, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है | मगर उनकी हत्या से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है सोशल मीडिया में फोटो डालकर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
- सीरिया में विद्रोहियों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्ज़ा किया
- पहले कनाडा पर ज़्यादा टैरिफ़ के एलान के बाद ट्रंप से मिलने पहुंचे जस्टिन ट्रूडो
- दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, 8 पैसेंजर कोच वाला बुलेट रेल का शुरू होग ट्रायल
- महाराष्ट्र में चुने गए कई विधायकों के बीच हैं पारिवारिक रिश्ते
- झारखंड में दल बदलने की प्रथा,राज्य की राजनीति बदल दि है, बीच चुनाव में झामुमो को एक और झटका, यह दिग्गज नेता BJP में हुईं शामिल
- झारखंड के फेमस डॉक्टर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई
- पुलिस जब तक पहुंचती तब तक बदमाशों ने कर दी हत्या