कांग्रेस मीटिंग कर समर्थन या विरोध करने पर राजनीतिक नफा नुकसान के आकलन में जुटी
राजनीति के गलियारों में यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC) को लेकर सरगर्मी जारी है. खबर आयी है कि कांग्रेस इसे लेकर आज एक बैठक कर रही है. बैठक में देश में सिविल कोड लागू होने को लेकर मंथन किया जा रहा है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सूत्रों के अनुसार बैठक में पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, विवेक तनखा, केटीएस तुलसी, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी, एल हनुमंथैया और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हैं. ये सभी वकालत के पेशे से जुड़े हुए दिग्गज हैं.
सरकार संविधान की धारा 44 के तहत UCC लागू करने की कवायद में
जैसा कि सामने आया है, केंद्र सरकार संविधान की धारा 44 के तहत पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की कवायद में लग गयी है. कांग्रेस ने UCC को लेकर अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है. कांग्रेस का मानना है कि पहले सरकार इसका ड्राफ्ट तैयार कर ले, उसके बाद ही कांग्रेस अपने पत्ते खोलेगी. कांग्रेस इस मामले में राजनीतिक नफा नुकसान का आकलन कर रही है.
आप और उद्धव की शिवसेना समर्थन में
आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूनिफॉर्म सिविल कोड समर्थन में है. हालांकि उद्धव ने सरकार से कुछ स्पष्टीकरण चाहती है. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अभी न्यूट्रल दिख रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर फारूक अब्दुल्ला सरकार को UCC लागू करने के नतीजों पर विचार करने की बात कर रहे हैं.