बोकारो

बोकारो : 6 माह में दूसरी बार फायरिंग की घटना से दहशत में व्यवसायी

बोकारो शहर में छह माह के अंदर दूसरी बार व्यवसायी पर गोली चला कर अपराधियों ने दहशत फैला दी है. नयामोड से माराफारी होकर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर गेमन कॉलोनी के पास 6 अगस्त की रात करीब 8 बजे अपराधियों ने स्कार्पियो पर सवार क्रेन व्यवसायी पंकज राय पर फायरिंग कर दी. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पहले कार को रोकने का इशारा किया, फिर दनादन दो गोलियां दाग दी. एक गोली कार में जाकर फंस गई. ईश्वर का शुक्र था कि गोली व्यवसायी को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए.

व्यवसायी पंकज राय ने घटना की सूचना बीएस सिटी थाना को दी. इसके बाद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पंकज राय ने बताया कि सुबह में उनसे चंद्रपुरा निवासी अंशु राय के साथ व्यवसाय में उधारी को लेकर बहस हुई थी. अंशु राय ने उन्हें जान जन से मारने की धमकी भी दी थी. रात में वह मजदूरो के लिए नयामोड से भोजन लेकर गेमन कॉलोनी जा रहे थे, तभी उनकी कार पर फायरिंग कर दी गई. घटना के बाद से उनका परिवार दहशत में है. राय का आरोप है कि अंशु से विवाद के बाद उन्होंने सेक्टर-12 थाना में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई पहल नहीं की. इससे मनबढ़ू अंशु ने उनके मोबाइल पर कई मैसेज भेजे.

डीएसपी बोले- मामले की चल रही है जांच

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि पंकज राय ने जिस अंशु राय पर आरोप लगाया है, उसने थाना में आकर अपनी बात रखी है. पूरे मामले की जांच चल रही है. उसके बाद ही हमलावर पकड़े जाएंगे.

6 माह पहले रंगदारी को लेकर मिठाई दुकान में चली थी गोली

ज्ञात हो कि करीब छह माह पहले 16 अप्रैल की रात शहर के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित खोजी स्वीट्स में अपराधियों ने छह राउंड गोली चलाई थी. फयरिंग की यह घटना रंगदारी को लेकर हुई थी. बदमाशो ने दुकानदार से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. उस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button