झारखण्ड
बैठक में सीएस ने दिए कर्तव्य निर्वहन के निर्देश
सदर अस्पताल साहिबगंज के सभागार में 11 जुलाई को अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारामेडिकल कर्मियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान एवं उपाधीक्षक डॉ मोहन पासवान ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं पारामेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग नियमित रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. बैठक के बाद उन्होंने सदर अस्पताल में बन रहे आधुनिक शल्य कक्ष का भी निरीक्षण किया और निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.