झारखंड जगुवार के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान की आत्महत्या
झारखंड जगुवार के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान आत्महत्या कर ली. जवान अनीश वर्मा पिछले कुछ दिनों से पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप-8 के मुख्यालय में स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स कर रहा था. बुधवार को जब अन्य जवान जब अनीश वर्मा को ट्रेनिंग के लिए उठाने गये तो उसका शव वहां संदिग्ध हालत में मिला. आनन-फानन में अनीश वर्मा के साथी जवान उसे एमएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जैप 8 और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
साथी जवानों ने जैप 8 के डीएसपी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
घटना के बाद जवानों में आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक, जवानों ने जैप 8 के मुख्यालय में तैनात एक डीएसपी पर अनीश वर्मा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जवानों ने बताया कि डीएसपी ने कुछ दिनों पहले जवान को काफी प्रताड़ित किया था, जिसकी वजह से वह तनाव में था. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. परिजन जमशेदपुर से पलामू के लिए रवाना हो गये हैं.
जैप-8 के मुख्यालय में 400 जवान ले रहे हैं ट्रेनिंग
जैप-8 के मुख्यालय में करीब 400 जवान ट्रेनिंग ले रहे हैं. सभी जवानों को 27 जनवरी से ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें अनीश वर्मा भी शामिल हैं. अनीश वर्मा मूल रूप से जमशेदपुर के बागबेड़ा के बीडी रोड के रहने वाले हैं. वे 2015 से जगुआर में तैनात हुए थे. जगुआर में तैनात होने के बाद अनीश वर्मा बूढ़ापहाड़, सारंडा समेत कई बड़े नक्सल अभियान में शामिल रहे.
हवालदार मेजर करते थे जवानों को परेशान : एसोसिएशन अध्यक्ष
झारखंड जगुवार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जैप-8 के हवलदार और मेजर कमलेश दूबे ट्रेनिंग में आये जवानों को परेशान करते थे. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाये.