दुर्घटना में घायल युवक की रिम्स में मौत
बालूमाथ के कोमर गांव निवासी सचिन सिंह (30) की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. सचिन सिंह गत रविवार को अपनी स्कूटी से बालूमाथ से हजारीबाग अपने ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान कटकमदाग के पास उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में सचिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. हजारीबाग में प्राथमिक इलाज कराने के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए रिम्स ले गये थे. रिम्स में मंगलवार की रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना
बुधवार को सचिन सिंह की अंत्येष्टि कोमर स्थित मुक्तिधाम में किया गया. पिता ने मुखाग्नि दी. मृतक अपने पीछे एक चार वर्षीय पुत्री, पत्नी समेत पूरा परिवार छोड़ गये. पूर्व विधायक प्रकाश राम, जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, बालूमाथ के उप प्रमुख कामेश्वर राम, संजीव सिन्हा, मो इमरान, शैलेश सिंह, रविंद्र प्रसाद सिन्हा, सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह, पीकेश सिंह, गुडी सिंह, मिथिलेश सिंह, कमलेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विवेक सिंह, शिव प्रसाद साहू, संजीत कुमार, मोतिउर रहमान, मोहम्मद जुबेर, आमिर हयात, जावेद अख्तर समेत अनेक गणमान्य लोगों ने उसके निधन पर शोक व्यक्त किया है.