नक्सली साजिश नाकाम, IED बरामद
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. शनिवार को सुरक्षाबलों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मरादिरी के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से पांच किलो का एक आईईडी बरामद किया है. ये आईईडी सुरक्षाबलों को टारगेट के लिए नक्सलियों ने बिछा रखा था. सुरक्षा दृष्टिकोण से सुरक्षाबलों ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज कर दिया. बड़े नक्सली हैं सक्रिय
प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं. इसे लेकर दस अक्टूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईटा, छोटा कुईटा, मारादिरी मेरालगडा, हाथीगुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका रेगड़ा. पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.